अन्तर्राष्ट्रीय टाइक्वाण्डो प्रतियोगिता में भारतीय टीम से खेलेगें अनिल कुमार धानुक 


बाराबंकी पुलिस लाइन में आयोजित टाइक्वाण्डो कार्यक्रम में भूटान में होने वाली 5वी अन्तर्राष्ट्रीय टाइक्वाण्डो प्रतियोगिता में बाराबंकी से प्रतिभाग करने जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय खिलड़ी अनिल कुमार धानुक का जोरदार सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक राज कुमार मिश्रा , बाराबंकी टाइक्वाण्डो एकेडमी के अध्यक्ष हरपाल सिंह, जिन्दगी फाडन्डेशन के अध्यक्ष जुहेर अजुम, आर0टी0सी0 प्रभारी यशवन्त यादव, जे0टी0सी0 प्रभारी आजिम हुसैन और जे0टी0सी0 मेयर सन्तोष कुमार सिंह ने अनिल कुमार धानुक को माला पहनाकर स्वागत किया। अपने वक्तण्य में प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने कहा कि अर्न्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना एक बहुत ही सम्मान और गर्व की बात हैं आशा हैं कि इस प्रतियोगिता में मेडल जीत कर खिलाड़ी अनिल कुमार धानुक अपने देश का नाम रौशन करेगें। इसी अवसर पर बाराबंकी एकेडमी के अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने पर उच्चधिकारियों द्वारा खिलाड़ी अनिल कुमार धानुक को सम्मानित किया जायेग। प्रशिक्षक जयशंकर गुप्ता ने बताया कि 01 जून से 03 जून 2019 तक थिम्फू , भूटान में आयोजित होने वाली 5वीं अन्तर्राष्ट्रीय टाइक्वाण्डो प्रतियोगिता में अनिल धानुक सीनियर वेट अन्डर 68किलो में खेलेगें। टीम कोच जय प्रकाश (अन्तर्राष्ट्रीय खिलडी)होगें। इस अवसर पर सक्षम कश्यप, कल्पना थापा, हर्षिता यादव ,आशिफ अली ,श्रेयाष्कर मिश्रा ,आिंशका यादव ,आकृति ,रिषभ ,हनी शर्मा, सौम्या वर्मा, सक्षम, आकांक्षा, मान्य, आज्ञा ,अर्पिता, अनुष्का, अनीता,अक्षत, मो0 तौकीर, देवेन्द्र कुमार,वेद प्रकाश आदि खिलाडी मौजूद रहें। गंगा मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज के प्र्रबन्धक चन्द्र किशोर वर्मा ने भी बधाई एवं शुभकामनायें दी।