फिल्मों में बिजी रहने के साथ अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। कई बार फैंस द्वारा शेयर की गई तस्वीर को देखकर उससे जुड़ा किस्सा भी शेयर करते हैं। एक बार फिर अमिताभ ने अपनी ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की है जिसे देख उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।दरअसल अमिताभ की एक फैन ने तस्वीर के साथ कैम्प्शन में लिखा कि 'ये अलीपुर, कोलकता की तस्वीर है।' जिसके बाद अमिताभ ने फैंस को ठीक करते हुए कहा कि 'नहीं, यह अलीपुर कोलकाता नहीं है। साल 1957, शेरवुड कॉलेज, नैनीताल, छुट्टी के दिन, ग्राउंड पर आराम करते हुए और खेलते हुए। हम सब फुटबॉल खेल रहे थे।'
अमिताभ खुद का भी मजाक उड़ाने से पीछे नहीं रहते। इसी तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'लोग कहने लगे, पिक्चर छाप दी, बोलो कौन है कौन?, नाड़ा जिसका दिखे , वही है छोटा पतला 'डॉन'।' बिग बी ने इसके साथ लॉफिंग इमोटिकॉन बनाया।अमिताभ की इस तस्वीर को देख फैंस भी सोचने लग गए कि आखिर स्कूल के एक ग्रुप में से उनके चहेते स्टार कहां है। चलिए आपको बताते हैं कि इस तस्वीर में वो कहां खड़े हैं। अमिताभ दायीं ओर से तीसरे नंबर पर खड़े हैं। दुबले-पतले अमिताभ को देखकर एकबारगी तो पहचानना मुश्किल है