अधिवक्ता विकास द्विवेदी की संदिग्ध मौत का मामला फिर गर्माया अधिवक्ताओं का दल मिला डीएम से निष्पक्ष जांच को लेकर दिया ज्ञापन जिलाबार एसोसिएशन पदाधिकारी डीएम उदयभानु को ज्ञापन सौंपते हुए

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी से भेंट की। अधिवक्ता विकास द्विवेदी की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच व दोषियों को दंडित किये जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को तत्काल जांच कराने का आदेश दिया।
ज्ञात रहे कि अधिवक्ता विकास द्विवेदी का शव 18 मई की रात थाना क्षेत्र कुर्सी के पोखन्नी स्थित शारदा नहर के निकट झाड़ियों में बरामद हुआ था। 
जिलाधिकारी से मिलने वालों में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमनलाल द्विवेदी, महामंत्री सुनीत अवस्थी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, रमाकान्त पाण्डेय, शाहीन अख्तर, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश सचिव राजेश पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीप्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष रमाशंकर वर्मा, महासचिव आशीष श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा व नन्दकिशोर यादव प्रमुख थे।