लोगांे ने कहा अभी यह हाल तो जीतने पर होगा क्या?
बाराबंकी। कहते हैं हाथी के खाने के दांत और और दिखाने के और। यही कुछ हाल मौजूदा नेताओं को है जो लोकसभा चुनाव 2019 के बतौर प्रत्याशी मैदान में बड़ी बड़ी बातें करते मैदान में हैं। उसमें भी राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी के ही प्रत्याशी की करतूत सामने आए तो पूरी पार्टी का दिखावटी दलित गरीब प्रेम सहज ही सामने आ ही जाता है। जैसा मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के नामांकन के दिन नगर के प्रमुख मंदिर नागेश्वरनाथ के निकट सामने आया।
मंगलवार को नामांकन के पूर्व हनुमान जी का आर्शीवाद लेकर जोश में आए कांग्रेस समर्थक एक गरीब के तख्त पर चढ़ कर कुछ ऐसा धमाचैकड़ी करने लगे कि गरीब का एकमात्र सहारा तख्त टूटकर खण्ड-खण्ड हो गया। वो तो बेचारी बुजुर्ग महिला किसी तरह बच गई नहीं तो भीड़ में उत्साही तत्व कब रौंद कर उसकी सांसों को आखिरी बना देते कहना मुश्किल है। लेकिन बात केवल इतनी नहीं है। यह सब माजरा देख लोखों लोगों को न्याय देने की बात जोरशोर से कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी बजाए गरीब के इस नुकसान पर उसे ढ़ाढ़स बधाने की जगह देखकर भी अनदेखा करते निकल गए जो लोगों को भी काफी नागवार गुजरा, कि अभी यह हाल है तो जीते फिर क्या होगा? कुछ तो यह कहते दिखाई दिए कम से कम महिला को हुए नुकसान की भरपाई तो करनी ही चाहिए थी। वहीं चर्चाएं बढ़ीं और लगा कि मामला रंग पकड़ लेगा तो आननफानन में समर्थकों के मार्फत कुछ रूपए भिजवाए भी गए। लेकिन मौके पर मुंह मोड़कर निकल जाना कितना कुछ दिखा गया जो वापस नहीं हो सकता।