सपाइयों को नहीं भाया कपिल शर्मा का शो, 'निरहुआ' के खिलाफ थाने में दी तहरीर, ये है पूरा मामला


उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट पर भाजपा के प्रत्याशी बनने के बाद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की चर्चाएं जोरों पर हैं। इसी बीच कपिल शर्मा के शो में 'निरहुआ' का शामिल होना सपा कार्यकर्ताओं को रास नहीं आया।
वाराणसी के लोहता थाने में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भोजपुरी स्टार और भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के खिलाफ लिखित तहरीर दी। सपाजनों ने 'निरहुआ' पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। 
तहरीर में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शमीम नोमानी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के बावजूद 'निरहुआ' का जमकर प्रचार हो रहा है। एक टीवी चैनल पर शनिवार रात साढ़े नौ बजे कपिल शर्मा के शो में 'निरहुआ' के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।
इसके बाद रविवार रात 11:20 बजे 'निरहुआ' का कार्यक्रम दोबारा प्रसारित किया गया। जिससे 'निरहुआ' का व्यापक स्तर पर प्रचार हो रहा है। इस तरह से कपिल शर्मा के शो में 'निरहुआ' के एपिसोड पर खर्च होने वाली धनराशि चुनाव में खर्च सीमा की अधिकतम राशि से कहीं ज्यादा प्रतीत होती है, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है



शमीम नोमानी ने बताया कि किसी भी लोकसभा प्रत्याशी द्वारा टीवी चैनल पर इस तरह उपस्थित होकर कार्यक्रम प्रस्तुत करना गलत और नियम के विरुद्ध है। इसलिए निरहुआ के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने और आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है। साथ ही इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त से भी की गई है।



 

 


 



 

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image