बाराबंकी। सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत दिव्यांग मतदाताओं की जनपद स्तरीय कार्यशाला अपर जिलाधिकारी बाराबंकी संदीप कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में डी आर डी ए स्थित गाँधी सभागार में संम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने दिव्यांग जन को प्रेरित करते हुए कहा कि हर दिव्यांग के पास कोई न कोई अतिरिक्त ऊर्जा होती है, जो ऊर्जा को पहचान लेते हैं वे मुकाम पा जाते हैं।
श्री गुप्ता ने ये भी कहा कि आगामी 06 मई को बाराबंकी में मतदान होगा। सभी दिव्यांग मतदान अवश्य करें दूसरों को भी प्रेरित करें।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला विकलांग कल्याण अधिकारी रजनीश किरण ने कहा कि किसी भी अशक्त नागरिक को मतदान करने के लिए लाइन में नही लगना है पहुँचते ही मतदान करने की व्यवस्था है। व्हील चेयर भी उपलब्ध रहेगी। ईवीएम पर ब्रेइल भाषा मे भी लिखा हुआ है दृष्टि बाधित जन ब्रेइल के सहारे मतदान कर सकेंगे।
स्वीप के दिव्यांग आइकॉन कृत वर्मा द्वारा आयोजित कार्यशाला को प्रदीप सारंग यूथ आइकॉन स्वीप ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने पोलिंग पर शतप्रतिशत मतदान के लिए योजना बनाकर कार्य किये जाने की जरूरत है। इस अवसर पर नागेश पटेल, परसुराम रावत, रंजीता देवी, अमीना बानो, आर बी सिंह, सुरजन सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई तथा ईवीएम और वी वी पैट का प्रदर्शन करके मॉक वोटिंग कराई गई।
