रेलवे लाइन पर युवती का शव मिलने से मचा हड़कम्प,मौके पर मिला सुसाइड नोट* *18 मई को होनी थी शादी*

 


भेलसर(अयोध्या)शौच के लिए निकली युवती का छत विछत शव रेलवे लाइन पर दुसरे दिन मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।मौके पर पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के पूरे रज़ा खां मजरे सरैठा निवासी राम तीरथ की 19 वर्षीय पुत्री शेष कुमारी 15 अप्रैल की सुबह लगभग 5 बजे शौच के लिए घर से निकली थी।उसके बाद से ही युवती के घर न पहुंचने से परेशान परिजनों द्दारा शेष कुमारी को जगह जगह रिश्तेदारी में काफी तलाश किया गया लेकिन युवती का कहीं भी कोई पता नहीं चल सका तो परिजनों ने थाना पटरंगा में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।16 अप्रैल मंगलवार को एक शव रुदौली कोतवाली क्षेत्र के रौज़ागांव रेलवे लाइन पर पड़ा देखकर यह खबर जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फ़ैल गई।जिसकी सूचना मिलते ही गायब युवती के परिजन भी गांव वालों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शेष कुमारी के शव को देखते ही दहाड़े मारकर रोने लगे।घटना स्थल पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गयी।वहीं सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची रुदौली कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
इस सम्बंध में उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह रुदौली रेलवे स्टेशन से रेलवे क्रासिंग के पास शव की सूचना मिली।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव,कानेस्टविल दिलीप कुमार यादव,महिला आरक्षी सीमा सागर के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर रौज़ागांव ओवर बृज के नीचे से निकली रेलवे लाइन पर एक युवती का शव क्षति विक्षति होकर सर धड़ से अलग पड़ा हुआ था जहां काफी भीड़ इकट्ठा थी।वहीं म्रतक युवती की पहचान पटरंगा थाना क्षेत्र के पूरे रज़ा खां मजरे सरैठा गांव निवासी राम तीरथ की 15 अप्रैल की सुबह शौच के लिए निकली 19 वर्षीय पुत्री शेष कुमारी के रूप में हुई है।जिसका निरीक्षण महिला आरक्षी सीमा सागर द्दारा किया गया जिसमें युवती के चोटों का निरीक्षण किया गया और उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।मृतक युवती के पिता ने बताया सुसाइड नोट शेष कुमारी के हाथों लिखा हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवती का तिलकोत्सव भी हो चूका है 18 मई को उसकी शादी भी होनी थी इधर कुछ दिनों से युवती का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने बताया कि युवती के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।


Popular posts
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image