रजिस्ट्री आफिस व् ग्राम समाज की भूमि पर दबंगो ने फिर किया कब्जे का प्रयास

भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली के ग्राम सभा भेलसर अन्तर्गत शुजागंज मोड के पास उपनिबन्धक कार्यालय हेतु सुरक्षित बेशकीमती जमीन व् ग्राम समाज की भूमि पर बीती रात्रि दबंग भू माफियाओं ने एक बार फिर चोरी छिपे मिट्टी की पटाई कर रास्ता बना लिया।सुबह तहसील प्रशासन को भनक लगते ही रातोरात किये गए अवैध कब्जा को तहसील प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जेसीबी से हटवा दिया।एक डम्पर व एक ट्रेक्टर ट्राली को भेलसर चौकी पुलिस ने कब्जे मे ले लिया।
जानकारी के लिए बता दें कि लगभग 1 माह पूर्व इसी सुरक्षित जमीन पर दबंग लोगों द्वारा रातोरात मिट्टी डाल कर रास्ता बना लिया था जिसे तत्कालीन उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा द्वारा हटवाया गया था और नाम मात्र की कार्यवाई करते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।बीती रात्रि भेलसर चौराहा स्थित शुजागंज मोड के पास गाटा संख्या 1086 मि0 जो कि उपनिबन्धक कार्यालय रूदौली हेतु सुरक्षित है की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा एक बार फिर रातोंरात चोरी छिपे मिट्टी की पटाई कर रास्ता बना लिया गया। अवैध कब्जे की भनक लगते ही तहसील प्रशासन ने रात मे ही मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया और स्थानीय पुलिस को निर्देशित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रेक्टर ट्राली व डम्पर को कब्जे मे लेने का आदेश दिया।जिससे भूमाफियाओं मे हडकम्प मच गया।अननफानन मे सोमवार की सुबह उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने तहसीलदार शिवप्रसाद,नायब तहसीलदार पैगाम हैदर, हल्का लेखपाल सुभाष मिश्रा,शोभाराम यादव,भेलसर चौकी इन्चार्ज निर्मल सिंह की टीम भेजकर उक्त अवैध कब्जे को जेसीबी की मदद से समतलीकरण कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया और पटाई के लिए लाई गई मिट्टी को भी ट्राली ट्रेक्टर की मदद से हटवाया गया।
वहीं सूत्रों का कहना है ग्राम भेलसर समेत रूदौली तहसील क्षेत्र मे सडक के किनारे तमाम जमीनों पर अवैध कब्जा भूमाफियाओं द्वारा करके तहसील के राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से जमीनों को ऊंचे दामों मे बेच भी दिया जाता है ऐसी जमीनों को चिन्हित कर क्रेता व विक्रेता दोनो के विरूद्ध कार्यवाही के साथ साथ भूमाफियाओं से प्रशासन को मुक्त कराना चाहिए।
इस सम्बन्ध मे एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि अवैध कब्जा जेसीबी की मदद से हटवाया गया है और मौके पर गए हल्का लेखपाल की तहरीर पर कार्यवाही की जाएगी।जब वह जमीन पहले से ही सुरक्षित भूमि है तो उसमे रास्ते का कोई कोई मतलब ही नही है तहसील क्षेत्र मे अवैध कब्जा करने वाले बख्शे नही जाएगे उन्हे चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image