जालंधर, पादरी फादर एंथनी से करोड़ों रुपये बरामद किए जाने का मामला पहेली बना गया है। अब बैंक के दावे से पूरा मामला बुरी तरह उलझ गया है। प्रतापपुरा में पादरी एंथनी के घर से करोड़ों की बरामदगी में नए-नए चौंकाने वाले दावे हो रहे हैं। पहले खन्ना पुलिस ने 9.66 करोड़ की बरामदगी का दावा किया था। इस पर पादरी कहा कि घर पर 16करोड़ से ज्यादा की राशि थी। अब दोनों के बाद बैंक ने एक नया आंकड़ा सामने रख दिया है। साउथ इंडियन बैंक के मुताबिक पुलिस ने लगभग छह करोड़ रुपया जब्त किया था। इनमें 4.30 करोड़ दो-दो हजार के नोट थे जबकि बाकी 500 और 200 के नोट थे।
सच्चा कौन : पुलिस बोली 9.66 करोड़, फादर का दावा 16 करोड़, अब बैंक बोला- छह करोड़ हुए बरामद
ऐसे में सवाल यह उठता है कि खन्ना पुलिस बाकी लगभग साढ़े तीन करोड़ की रकम कहां से लाई थी। अगर एंथनी की बात को सच मानें तो फिर लगभग 10 करोड़ से ज्यादा की राशि कहां थी, जो बैंक वालों को नहीं दिखी। जबकि पादरी कह चुके हैं कि जिस वक्त पुलिस की रेड हुई, उस समय पैसे बैंक वाले गिन रहे थे।