निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

मा. निर्वाचन प्रेक्षक(व्यय प्रेक्षक) श्री पी.कृष्ण कुमार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-51 फूलपुर (254-फाफामऊ, 255-सोरांव, 256-फूलपुर, 261-इलाहाबाद पश्चिमी एवं 262-इलाहाबाद उत्तरी) एवं मा. निर्वाचन प्रेक्षक(व्यय प्रेक्षक) श्री चौधरी सुनील भागवत, लोकसभा निर्वाचन-52-इलाहाबाद(259-मेजा, 260-करछना, 263-इलाहाबाद दक्षिणी, 264-बारा, 265-कोरांव) ने किया निरीक्षण।