भेलसर(अयोध्या)रूदौली नगर के काशीपुर वार्ड में माँ काली मन्दिर लाल कुँआ में मां काली की नवरात्री के समापन पर रविवार को हवन पंडित रमेश चंद्र मिश्रा ने सम्पन्न कराया।हवन उपरान्त भव्य कन्या भोज का आयोजन किया गया। संकल्पित श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में देवी स्वरूपा कन्याओ का पूजन टिका कर दान दक्षिणा दी। ओम प्रकास मिश्र,शिव नारायण लोधी,विनय प्रकास मिश्र ने पूजा संम्पन् की।श्रद्धालुओं ने भारी सख्या में प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर मंदिर पुजारी पंडित सत्य प्रकास दुबे,सुबोध मिश्रा,वीरेन्द्र मिश्र,संदीप सोनकर,शिव कुमार लोधी,ओम प्रकाश मिश्रा,मीरा देवी सहित तमाम श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
नवरात्रि समापन पर कन्या भोज का हुआ आयोजन