नक़ली मिलावटी शराब व अवैध स्प्रिट बनाने की फ़ैक्टरी पकड़ी गई ।

नक़ली देशी शराब व नक़ली शराब बनाने की सामग्री, रैपर शीशी , बारकोड पेपर बरामद


 


बाराबंकी-पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने हेतु जनपद में ईनामिया/ वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के नेतृत्व में


प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर शमशेर बहादुर सिंह व थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा मय आबकारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार की संयुक्त टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि उत्तम कुमार जायसवाल के मकान में अवैध शराब बनायी जा रही है। उक्त सूचना पर अभियुक्त के मकान पर एक बारगी दबिश देकर दो अभियुक्तों उत्तम कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 रामचन्द्र जायसवाल (एचएस-50ए ) व विपिन कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 अनूप कुमार जायसवाल निवासीगण मौलवीगंज कस्बा व थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को आज नकली व मिलावटी देशी शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध देशी शराब 1773 पऊवा, निर्मित शराब 1 पिपिया में करीब 20 लीटर, शराब बनाने की सामग्री व उपकरण, एक पिपिया में 28 लीटर स्प्रिट, कैरेमल(रंग) हरी पिपिया में करीब एक लीटर, बीस व पचास लीटर की 02-02 खाली पिपिया, कटा हुआ ड्रम, एक मग, 02 कीप, 200ml की रेपर लगी 690 प्लास्टिक की खाली शीशी, बिना रेपर की 200ml की 630 प्लास्टिक की खाली शीशी, रेपर बिभिन्न ब्रांड के 10320 QR कोड 02 बंडल, ढक्कन 6895 अदद, शीशी के ढक्कन सील करने वाली 02 मशीन व 02 मोबाइल फोन एवं नकद 39 हजार रूपये बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछने पर बताया कि हम लोग पहले शराब का कारोबार करते थे। अब लाइसेंस नहीं मिल पाया है तो धन की लालच में अवैध रूप से स्प्रिट व कैरेमल से नकली शराब बनाकर उस पर नकली विभिन्न ब्रान्ड के रैपर व Q.R. कोड शीशियों पर चस्पा कर विभिन्न ब्रान्ड के ढक्कन मशीन से तैयार कर सील कर नकली को असली के तौर पर दर्शा कर आस पास के शराब ठेकों पर सप्लाई कर पैसा लेते हैं। नकली शराब हम लोगों रीवां, सीवां, बड्डुपुर व सरहदी जिला सीतापुर के ठेकों को बेचते हैं तथा फुटकर में देहात क्षेत्रों में भी बेचते है। बरामद रूपये नकली शराब बेच कर मिले हुए है ।अभियुक्त उत्तम कुमार जायसवाल के विरूद्ध लगभग 02 दर्जन मुकदमें पंजीकृत है तथा थाना फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर है।