प्रयागराज-भारतीय जनता पार्टी के इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज जबरदस्त भीड़ के साथ अपना नामांकन किया।
प्रातः 10 बजे से कल्याणी देवी मंदिर से प्रारम्भ हुये नामांकन जूलूस में पुरूष महिलाओं युवाओं का जोश देखते बन रहा था। अपेक्षा के विपरित जूलूस मार्ग पर आम जनता जिस उत्साह के साथ माल्यापर्ण, पुष्प वर्षा एंव गगन भेदी नारों के साथ जिस तरह स्वागत किया ये स्पष्ट रूप से भाजपा प्रत्याशी के जीत का संकेत दिखा। जूलूस शहर दक्षिणी के विभिन्न मार्गो से होते हुए चन्द्रशेखर आजाद पार्क पहंुचा जहां पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल हुयी।
केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज अवसरवादी पार्टीयों का समूह ठगबंधन के रूप में जनता के सामने है और जनता जानती है कि चुनाव बाद ये गठबन्धन बिखरना तय है क्योंकि सभी विपक्षी पार्टीयां बिना किसी एजेण्डे के सिर्फ मोदी जी को रोकने के लिए एक हुये है। जनता इनके मंसूबो को कामयाब नही होने देगी। अपना दल के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं से अपील की कि सभी एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाये।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने पूरे आत्मविश्वास के साथ भाजपा प्रत्याशीयों की जीत सुनिश्चित बतायी और कहा कि आज पूरे विश्व में एक ताकतवर नेता के रूप में मैं माननीय मोदी जी की पहचान बनी है और सभी देश हिंदुस्तान की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे है। सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, वैश्विक राजनीति में आज हिन्दुस्तान का कोई सानी नही है। अंतरिक्ष में जिस तरह हिन्दूस्तान ने दुश्मनों के खुफिया सैटेलाइट को क्षण भर में नेस्तनाबूत किया उससे हिन्दुस्तान की बढ़ती ताकत का अंदाजा विश्व के सभी देशों को हो गया है। आतंकवाद को पोषित करने वाले पड़ोसी देश पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर जिस तरह हिन्दुस्तान ने पाकिस्तान की धरती पर चल रहे आतंकवादी कैम्पो को नष्ट किया इससे हिन्दूस्तान की धाक पूरे विश्व में बनी है और कांग्रेसी मुखिया द्वारा जिस तरह गलत बयानी की उस पर आज माननीय उच्चतम न्यायालय में उपस्थित होकर माफी मांगनी पड़ी। इससे भाजपा पर लगाये जा रहे अर्नगल आरोपो पर विपक्षी दलों को अब झूठी बयानबाजी से बचना होगा।
कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी एवं सिद्वार्थ नाथ सिंह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस उल्लास के साथ आज भाजपा कार्यकत्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जोश खरोश के साथ आये है वे विपक्ष के द्वारा घोषित कमजोर प्रत्याशी के भ्रम में न पड़कर पूरे मेहनत के साथ 2014 की जीत का रिकार्ड तोड़ते हुए अबकी बार इलाहाबाद से योग्य प्रत्याशी प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी को भारी से भारी मतो से विजयी बनाने का संकल्प लेकर जाना होगा। जिस तरह केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने विकास के कीर्तिमान स्थापित किये है चुनाव बाद ऐतिहासिक कार्य किये जायेगें। देश के युवाओं, किसानों व्यवसायियों महिलाओं समेत सभी वर्ग का पूरा ख्याल रखा जायेगा।
भाजपा प्रत्याशी प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मैं मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं अपने पिता के सपनों को पूरा करूंगी और जिस अपेक्षा के साथ केन्द्रिय नेतृत्व ने हम पर विश्वास जताया है। उसे पूरा करने के लिए आप सभी के सहयोग एवं आर्शिवाद की आवश्यकता है। मुझे जब भी जो भी जिम्मेदारी दी गयी मैंने पूरी ईमानदारी से उसे पूरा करने का प्रयास किया और आप सबके आर्शिवाद से सदन में पहुँचने का मौका मिला तो इलाहाबाद के विकास और औद्योगिक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कराये जायेंगे। उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।
संसदीय चुनाव मिडिया प्रमुख देवेन्द्र नाथ मिश्र के अनुासर जनसभा के पश्चात् प्रो0 जोशी अपने चारो प्रस्तावक नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, श्रीमती नीलम करवरिया, राजमणि कोल एवं डा. अजय भारतीय के साथ मूख्य राजस्व अधिकारी के कक्ष में अपना नामांकन दाखिल किया।
उपस्थित लोगो में महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, रणजीत सिंह, राघवेन्द्र मिश्र, नरेन्द्रदेव पाण्डेय, शिवदत्त पटेल, डा0 कमला सिंह, विद्याद्यर द्विवेदी, अनामिका चैधरी, राजेश शुक्ला, गिरी बाबा, अनिता सचान, मुरारी लाल अग्रवाल, पदूम जायसवाल, आनन्द ओझा, बृजेश पटेल, बब्बू राम द्विवेदी, गणेश केसरवानी, डा0 एल. एस. ओझा, डा0 बीवी अग्रवाल, राजू शुक्ला, अनिल केसरवानी, माण्डवी दिवेद्वी, हरीश चन्द्र द्विवेदी, सुभाष केसरी, धर्मराज पाल, राकेश पाण्डेय, इन्द्रदेव शुक्ल, अवधेश मिश्रा, विनोद प्रजापति, गुड्डू सिंह पटेल, महेन्द्र कन्हैया लाल पटेल, शैलेन्द्र पटेल, अनिल पटेल, नीलेश रंजन, अजय प्रकाश शर्मा, दिनेश तिवारी, डा0 संतोष त्रिपाठी, दिलीप चतुर्वेदी, अशोक चैधरी, प्रण विजय सिंह, शिवेन्द्र मिश्रा, प्रमोद मोदी, राजेश केसरवानी, विष्णु वर्मा, रामलखन देव वंशी, नीरज गुप्ता, सत्येन्द्र चोपड़ा, किरन जायसवाल, कुसुम लता गुप्ता, बबिता मिश्रा, चन्द्रशेखर वैश्य, रत्नेश पाण्डेय, नितिन विश्वकर्मा, राजू जायसवाल समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।
मोदी जी एवं स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा के स्वप्नों को पूरा करेंगी प्रो0 रीता जोशी - अनुप्रिया पटेल*