महिला सिपाही पर तेजाब फेंकने वाला मुख्य आरोपी अस्पताल में भर्ती, दो अन्य भेजे गए जेल

मथुरा में महिला सिपाही पर तेजाब फेंकने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। इससे पहले दोनों को मेडिकल कराया गया। वहीं मुख्य आरोपी संजय सिंह फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती है। उसे दो बोतल खून चढ़ाया गया है। 


शुक्रवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी संजय को गिरफ्तार किया। उसके पैर में दो गोलियां लगी हैं। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वहीं संजय के साथी सोनू और तेजाब बेचने वाले दुकानदार पुनीत शर्मा पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।
पुलिस ने मुख्य आरोपी के सहयोगी सोनू और एसिड बेचने वाले दुकानदार पुनीत शर्मा को कोर्ट में हाजिर करने से पहले मेडिकल कराया। पुलिस दोनों को जेल भेजकर मुख्य आरोपी की पुलिस कस्टडी रिमांड लेगी। बाकी तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश दे रही है। 



महिला सिपाही पर फेंका था तेजाब


श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात महिला सिपाही नीलम पर गुरुवार की तड़के दमोदरपुरा में तेजाब से हमला किया गया था। नीलम उस वक्त ड्यूटी पर जा रही थी। हमलावर कार में थे। इनमें से खुर्जा बुलंदशहर के गांव बिजलीपुर निवासी संजय को नीलम पहचानती थी। 
संजय ने ही कार से उतरकर उस पर तेजाब फेंका था जबकि उसके बाकी साथी जिनमें हिमांशु बोबी, किशन और सोनू कार में ही बैठे रहे थे। यह सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं और बिजलीपुर के ही रहने वाले हैं। इन सभी को संजय ही अपने साथ लेकर आया था। 


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image