महेश भट्ट ने गुस्से में कंगना पर चप्पल फेंक कर मारी थी? क्या है पूरा सच!

पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार आलिया भट्ट को टारगेट कर रही हैं, लेकिन हर बार आलिया ने अपनी समझदारी से इस मामले को शांत कर दिया। पर लगता है ये मामला इतनी आसानी से थमने वाला नहीं है, क्योंकि कंगना के साथ-साथ अब उनकी बहन भी आलिया पर निशाना साधने में लगी हुई है। कंगना की बयानबाज़ी पर आलिया भले चुप हों, लेकिन जंग-ए-मैदान में उनका साथ देने के लिये सोनी राजदान और एक्टर रणदीप हुड्डा सामने आये हैं। 


हाल ही में सोनी राजदान ने आलिया के बचाव में कंगना के बारे में ट्वीट करते हुए कहा था, जिसे महेश भट्ट ने फ़िल्मों में पहला ब्रेक दिया, वही आलिया पर निगेटिव कमेंट कर रही है। सोनी राजदान के इस कमेंट पर कंगना की बहन रंगोली भड़क उठी और इस ट्वीट के जवाब में कहा कि सोनी जी कंगना को पहला ब्रेक महेश भट्ट नहीं, बल्कि अनुराग बासु ने दिया था। महेश भट्ट जी उस फ़िल्म में सिर्फ़ क्रिएटिव डायरेक्टर थे, वो उनका अपना प्रोडेक्शन हाउस भी नहीं था। यही नहीं, ट्वीट के ज़रिये रंगोली ने महेश भट्ट ने ये भी आरोप लगाया कि उन्होंने कंगना पर चप्पल फ़ेंक कर मारी थी।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image