भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना अन्तर्गत ग्राम बरगदी में मधुमक्खी के हमले में एक अधेड़ की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार बरगदी निवासी मो0 ताहिर (60)वर्ष शुक्रवार की शाम गाँव के निकट एक बाग से होकर घर वापस लौट रहे थे।तभी नीम के पेड़ में छत्ता से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।भागने की कोशिश की लेकिन लगातार हमला के कारण वह वहीं गिर गये।जिससे मधुमक्खियां पूरे शरीर में चिपक गयीं।राहगीरों ने आग जला कर किसी तरह ताहिर को बचाकर सीएचसी रुदौली भेजवाया लेकिन हालत बिगड़ती देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ पर थोड़ी देर में चिकित्सक ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। इस घटना से बरगदी गाँव के लोगों व राहगीरों में दहशत व्याप्त है।
मधुमक्खी के हमले में अधेड़ की मौत