देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी एक बार फिर काशी से ताल ठोकने जा रहे हैं। अभी सोमवार शाम तक किसी भी प्रमुख दल ने पीएम मोदी के खिलाफ अपने पत्ते नहीं खोले थे, लेकिन देर शाम सपा-बसपा गठबंधन ने मोदी के खिलाफ अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। जानिए कौन है गठबंधन का उम्मीदवार जो वाराणसी में भाजपा को टक्कर देगा। सपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी संसदीय सीट से शालिनी यादव को गठबंधन का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। 2017 में कांग्रेस की टिकट पर महापौर पद का चुनाव लड़ चुकीं शालिनी यादव सोमवार को दोपहर बाद सपा में शामिल हुई थीं
लोकसभा चुनाव 2019 : जानिए कौन है वह महिला प्रत्याशी, जो पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से ठोकेंगी ताल