लोकसभा चुनाव 2019: 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर मतदान आज, महा-रण का दूसरा चरण

खास बातें



  • 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान

  • तमिलनाडु की वेल्लोर पर वोटिंग रद्द

  • त्रिपुरा पूर्व सीट पर 23 अप्रैल को होगा मतदान

  • हेमा मालिनी, फारुक अब्दुल्ला समेत कई दिग्जों की किस्मत दांव पर



दिल्ली की सत्ता के महा-रण के दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों सहित 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 लोकसभा सीटों पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा। देशभर में 1.81 लाख मतदान केंद्रों में सुबह सात से शाम बजे के बीच वोट डाले जाएंगे। इस चरण में होने वाला त्रिपुरा-पूर्व लोकसभा सीट का मतदान सुरक्षा कारणों से 23 अप्रैल को होगा। जबकि तमिलनाडु की वेल्लोर सीट का चुनाव डीएमके नेता के पास 12 करोड़ रुपए कैश मिलने पर रद्द कर दिया गया है।
दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 38 लोकसभा सीटों, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10,  बिहार, असम और ओडिशा की 5-5, प. बंगाल व छत्तीसगढ़ की 3-3, जम्मू-कश्मीर की 2, मणिपुर और पुड्डुचेरी की 1-1 सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही उड़ीसा विधानसभा की 35 सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 15.80 करोड़ मतदाता 1,602 प्रत्याशियों के सियासी भविष्य का फैसला करेंगे। यूपी की मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़ और हाथरस सीट पर 1.41 करोड़ मतदाता 85 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। 
तय होगी हेमा, राज बब्बर की किस्मत
दूसरे चरण में यूपी में सबसे ज्यादा प्रत्याशी फतेहपुर सीकरी में 15 और सबसे कम नगीना में सात हैं। कुल 10 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है, उनमें मथुरा से भाजपा की हेमामालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के राजबब्बर, यूपी के कैबिनेट मंत्री और आगरा से भाजपा के एसपी बघेल, अमरोहा से बसपा उम्मीदवार दानिश अली प्रमुख हैं। 2014 में सभी आठ सीटें भाजपा के पास थीं।
इनकी दिग्गजों की परीक्षा भी आज
पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा-तुमकुर (कर्नाटक), फारूक अब्दुल्ला-श्रीनगर, केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह-उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), कनिमोझी तुत्तुकुडी (तमिलनाडु ), सुशील कुमार शिंदे-सोलापुर (महाराष्ट्र)।

 

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image