लोकसभा बाराबंकी के चैमुखी विकास की गारन्टी है। पीएल पुनिया
बाराबंकी 13 अप्रैल - जाति पांति, धर्म मजहब से ऊपर उठकर विकास के लिये कांग्रेस केा वोट दे। तनुज पुनिया लोकसभा बाराबंकी के चैमुखी विकास की गारन्टी है। मेरा आपसे वादा है कि यदि आपके आर्शीवाद से कांग्रेस प्रत्याशी को कामायाबी मिलती है तो पहली लडाई पुरानी पेंशन बहाल तथा मंेथा की खेती को कृृषि का दर्जा दिलाने की होगी।

उक्त विश्वास अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज विकासखण्ड मसौली के ग्राम बांसा, रहरामऊ, मसौली मंे जनसम्पर्क के दौरान आयोजित नुक्कड सभाओ में स्थानीय आवाम को दिलाया।

श्री पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास के लिये  कृृत संकल्प है क्षेत्र का चैमुखी विकास ही मेरा राजनीति में  आने का उद््देश्य है और आपकी सेवा करने के लिये  तनुज ने राजनीति में पदार्पण किया है। मुझे तनुज की दो वर्षो की राजनीति करने के अंदाज से लगता है कि वह एक अच्छा जनसेवक होगा। आपकी हर उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेगा। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृृत्व में यहां की आवाम पर भरोसा करके तनुज को पार्टी का उम्मीद््वार बनाकर आपके बीच में भेजा है।  मै आपसे  अनुरोध करने आया हूॅ कि आप अपना आर्शीवाद तथा कीमती वोट कांग्रेस प्रत्याशी को देकर नौजवान प्रत्याशी की रिकार्ड जीत का इतिहास बनाये।

सांसद पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में किसान, नौजवान, गरीब को अपना ऐजण्डा बनाकर चुनाव के मैदान में आयी है यदि आपका सहयोग मिला और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो सबसे पहले किसान का कर्जा माफ होगा, किसान को फसल का समर्थन मूल्य स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार देकर कांग्रेस पार्टी किसान को कर्जा मुक्त करेगी, किसान की समस्याओ का देश की सबसे बडी पंचायत मंे खुल कर बहस हो और उनकी समस्याओ का समाधान हो इसके लिये कांग्रेस अलग से किसान बजट लायेगी। नौजवानो के लिये रोजगार सृृजन किये जायेगे एक वर्ष में 22 लाख सरकारी पदो पर तथा 10 लाख ग्राम पंचायत स्तर पर नौकरी तत्काल दी जायेगी, साथ ही इस देश से गरीबी का खात्मा हो कांग्रेस सरकार देश के पांच करोड परिवारो को जो अति गरीब है उन्हे 6 हजार रूपये मासिक परिवार के महिला के खाते में भेजकर उनके परिवार को गरीबी से निजात दिलायेगी।

जनसम्पर्क अभियान के इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने रामनवमी के अवसर  पर लोकसभा क्षेत्र के देवी मन्दिरो पर दर्शन करके देवी मां तथा स्थानीय आवाम का आशीवाद लिया। जनसम्पर्क के दौरान सांसद पुनिया के साथ मुख्यरूप से मो0 वली, महेन्द्र वर्मा, मो0 मोहसिन, विजयपाल गौतम आदि कांग्रेसजन मुख्यरूप से थे। 

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image