फ़र्ज़ी मार्कशीट बना कर करते थें धोकाधाड़ी
फ़र्ज़ी मार्कशीट से करोड़ो रुपए ऐंठे 6शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कई फ़र्ज़ी मार्कशीट के साथ धरे गए एक मार्कशीट बनाने का डेढ़ लाख ऐंठते थें शातिर जालसाज सरकारी यूनिवर्सिटी का बर्खास्त बाबू गिरोह का मास्टर माइंड
सीतापुर के स्कूल का प्रिंसपल भी गिरोह का एक्टिव सदस्य
लखनऊ विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की सांठगांठ कर बनाई जा रही थीं फ़र्ज़ी मार्कशीट हाईटेक तरीके से पूरा गिरोह कर रहा था फ़र्ज़ी मार्कशीट बनाने का काम गैंग के सक्रिय सदस्य मधुरेंदर खदरा स्थित अपने मकान में चलवा रहा था फर्जीवाड़े का काम हसनगंज पुलिस औऱ ट्रांसगोमती की स्वॉट टीम ने पीड़ित की शिकायत पर की कार्यवाही
लखनऊ दिल्ली विश्वविद्यालय समेत कई अन्य विश्वविध्यालय की फ़र्ज़ी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़