मायके जा रही थी पत्नी, बीच सड़क पर पति ने मारी गोली
घायल महिला को पुलिस ले गई जिला अस्पताल, बरेली रेफर, आरोपी पति फरार, रिपोर्ट दर्ज
मूसाझाग (बदायूं)। घर में हुए विवाद के बाद मायके जा रही विवाहिता को उसके ही पति ने बीच सड़क पर गोली मार दी। इससे गांव में अफरातफरी मच गई। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल महिला को जिला अस्पताल ले गई, जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
यह मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के ग्राम किसरूआ का है। ग्राम निवासी मुकेश पुत्र राजवीर यादव की शादी करीब 14 साल पहले शाहजहांपुर जिले में जैतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोंदहा निवासी हंसलेखा देवी (32) के साथ हुई थी। दंपती के एक बेटी और चार बेटे हैं। आरोप है कि दंपती के बीच आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था। आरोप है कि मुकेश पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। बताया जाता है कि गुरुवार सुबह दंपती के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों में खूब गाली गलौज हुई थी। इस पर मुकेश ने हंसलेखा को दो-चार थप्पड़ भी जड़ दिए। इससे नाराज होकर हंसलेखा ने अपना सामान समेट लिया और एक बैग में भरकर मायके जाने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला घर से निकलकर सड़क पर आकर खड़ी हो गई। कोई वाहन आता, उससे पहले मुकेश तमंचा लेकर पहुंच गया। पहले तो वह हंसलेखा को घर लौटने के लिए कहता रहा, लेकिन जब वह नहीं लौटी तो आरोपी पति ने वहीं सड़क पर हंसलेखा को सीने में गोली मार दी और खेतों की ओर भाग गया। यह देखकर गांव वालों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में गांव के लोग मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी, जिस पर वह मौके पर पहुंच गई। उसके बाद महिला को जिला अस्पताल लाया गया। उसके मायके वालों को भी सूचना दे दी गई। दोपहर बाद महिला को बरेली रेफर कर दिया गया। इधर, थाने पहुंचे हंसलेखा के भाई मलेश्वर सिंह ने मुकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है लेकिन अब तक वह नहीं पकड़ा गया है।
-------------------------
आरोपी की तलाश में पुलिस ने किसानों को हड़काया
महिला को गोली मारने के बाद जिस ओर आरोपी भागा था, पुलिस ने उस तरफ कई खेत खंगाल डाले। किसरूआ और आमगांव के बीच कुछ किसान गन्ना छील रहे थे। पुलिस आरोपी को तलाशती हुई वहां पहुंच गई और गन्ना छील रहे किसानों को हड़का दिया। किसानों की माने तो पुलिस ने उन्हें जेल भेजने तक की धमकी दे दी, जबकि उन्होंने कहा कि था कि आरोपी इधर से होता हुआ भाग गया है।
-----------------------
महिला के भाई ने तहरीर दी है जिस पर मुकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसे तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।