डॉयल 100 की पुलिस पर पीड़ित ने लगाया 1000/-छीनने व् मार पीट का आरोप*

डॉयल 100 की पुलिस पर पीड़ित ने लगाया 1000/-छीनने व् मार पीट का आरोप*


भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में डायल 100 अपाचे बाइक सवार पुलिस वालो पर एक युवक ने मारपीट कर एक हज़ार रुपये छीनने का आरोप लगाया है।पीड़ित ने की एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली क्षेत्र के कुतुबजमा पुर मजरे फत्तापूर खुर्द निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि अपने यहाँ मजदूरी कर रहे सुरज लाल जो दोपहर को छुट्टी करके अपने घर खाना खाने गया था जब उसके बाद देर तक काम पर न लौटने पर लगभग तीन बजे काम कर रहे सुरज लाल को घर पर बुलाने के लिए उसके घर गए और सुरज लाल के बारे में ही पूछ रहा था कि तभी डायल 100 अपाची सवार पुलिस योगेश व सुरेंद्र उसके वहाँ पहुँच गए।उसको पकड़ कर अपनी बाइक पर जबरन बैठाने लगे तो वह अपना मोबाइल नंबर सूरज लाल को देने लगा।उसके बाद दोनों पुलिस वाले मुझे गाली गुफ्ता देते हुए मेरे ऊपर हमलावर हो गये और गांव वालों के सामने ही मारने पीटने लगे।पीड़ित का आरोप है कि वह सूरज लाल को अपना मोबाइल नम्बर ही दे रहा था तभी पुलिस वालों ने सूरज लाल को बाइक से उतारकर मुझे अपनी बाइक पर बैठा लिया और उक्त दोनों पुलिस वालों ने रास्ते मे भी मेरी काफी पिटाई की और मेरी जेब में रखा एक हज़ार रुपया भी छीन लिया और रुदौली कोतवाली ले जाकर धमकी दी कि कहीं भी शिकायत न करना और शिकायत करने पर गम्भीर मुकदमें में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देते हुए छोड़ दिया।मामले की लिखित शिकायत पीड़ित प्रदीप कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को दे कर दोषी पुलिस कर्मी पर कार्यवाही की मांग की है।