देवरिया: दुष्कर्म में नाकाम हुआ तो पेट्रोल छिड़ककर महिला को जिंदा जलाया

देवरिया में दुष्कर्म में नाकाम होने पर युवक ने पेट्रोल छिड़ककर महिला को जिंदा जला दिया। गंभीर रुप से झुलसी महिला चीखते-चिल्लाते घर पहुंची। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।


घटना शनिवार की सुबह भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। एएसपी ने अस्पताल पहुंचकर महिला का बयान लिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस मामले में अभी केस दर्ज नहीं हुआ है।
भटनी थाना क्षेत्र की एक महिला (35) के पति की तीन वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। इसके बाद गांव में ही दूसरों के घरों पर काम कर अपना और चार बच्चों का भरण-पोषण करती थी। शनिवार की सुबह वह दोनों छोटे बच्चे बेटी (8) व पुत्र (10) के साथ खेत की ओर गई थी। 
बच्चों को रास्ते के पास ही छोड़कर वह खेत के अंदर गई। आरोप है कि वहां पड़ोस के गांव निवासी एक युवक ने उसे पकड़ लिया और जोर-जबरदस्ती करने लगा। महिला ने इसका विरोध किया तो युवक ने अपने पास मौजूद पेट्रोल उसके ऊपर छिड़ककर आग लगा दी। 



धू-धूकर जलती महिला ने जमीन पर लेटकर किसी तरह आग बुझाकर चीखते-चिल्लाते हुए घर की ओर भागी। वहां उसके ससुर और अन्य परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। 
सूचना पाकर एएसपी शिष्यपाल सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे और महिला का बयान लिया। अपने बयान में महिला ने पड़ोस के गांव निवासी टार्जन नामकर युवक का नाम लिया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 
जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को जिला अस्पताल भेज दिया। डॉक्टरों के मुताबिक महिला 80 फीसदी तक झुलस गई है।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image