दरोगा के बेटे की छेड़छाड़ से आहत छात्रा दूसरी मंजिल से कूदी, दोनों पैरों की हड्डियां टूटी
इंदिरानगर इलाके में एक दरोगा के दबंग बेटे की छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने बृहस्पतिवार शाम अपने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। एलआईयू में तैनात छात्रा के पिता ने थाने में शिकायत की तो कोतवाल ने उसे वापस लौटा दिया। बताया जाता है कि दरोगा के बेटे ने लड़की का वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी जिस पर छात्रा ने खुदकुशी की कोशिश कर डाली।
क्षेत्राधिकारी गाजीपुर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरानगर क्षेत्र में रहने वाले एलआईयू के एक कर्मचारी ने गुडंबा के कल्याणपुर निवासी राजकुमार यादव पर अपनी बेटी से छेड़छाड़ व अन्य संगीन आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आरोप है कि बेटी साल भर पहले एक पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करती थी। इस दौरान गुडंबा के कल्याणपुर में रहने वाले राज कुमार यादव ने उसका पीछा शुरू किया और दोस्ती बना ली। इसकी भनक लगने पर छात्रा के पिता ने राज कुमार को डांटने के साथ हिदायत दी। जिस पर उसने पीछा करना छोड़ दिया। इस बीच छात्रा ने कपूरथला स्थित एक कोचिंग में दाखिला लिया। करीब महीना भर से राज कुमार ने फिर से उससे बातचीत शुरू की। इस बार उसने अपने साथ छात्रा की वीडियो क्लिप बनाई और फिर कॉल करके उस पर साथ चलने का दबाव बनाने लगा।
छात्रा के पिता के मुताबिक, राज कुमार ने बुधवार को कोचिंग जा रही छात्रा को टेम्पो से उतार कर कार में जबरन बैठाने की कोशिश की। विरोध पर गालीगलौज के साथ हाथापाई करने लगा। छात्रा के एक रिश्तेदार की पिटाई करके बाइक की चाभी निकाल ली। बात बर्दाश्त से बाहर होने पर छात्रा का पिता प्राथमिकी दर्ज कराने इंदिरानगर थाने पहुंचा।
उसका कहना है कि प्रभारी निरीक्षक ने र्खुरमनगर पुलिस चौकी जाने की बात कही। वहीं, चौकी प्रभारी ने दरोगा के बेटे राज कुमार से समझौते का दबाव बनाने के साथ तहरीर बदलने की भी सलाह दी। कोई नतीजा न निकलते देख पिता अपने घर लौट गया।


तेजाब व वीडियो वायरल करने की धमकी पर कूदी



छात्रा के पिता का कहना है कि शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने से राज कुमार का हौसला बढ़ता गया। उसने बृहस्पतिवार को छात्रा को मैसेज भेजने के साथ कई बार कॉल की। तेजाब फेंककर जिंदगी तबाह करने व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस से आहत छात्रा ने दूसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी का प्रयास किया।

केबिल से बची जान
एक निजी अस्पताल में छात्रा का इलाज करा रहे पिता ने बताया कि दूसरी मंजिल से कूदी छात्रा केबिल के तारों से उलझते हुए सड़क पर गिरी थी। इसके चलते उसकी जान बच गई। हालांकि दोनों पैरों की हड्डियां टूटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

क्षेत्राधिकारी गाजीपुर दीपक कुमार सिंह का कहना है कि मामले में संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद आरोपी को जल्द पकड़ने के आदेश दिए गए हैं। छात्रा के पिता द्वारा पुलिस पर लगाए आरोपों की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।



 

 

 

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image