मैनपुरी जिले के एक गांव में गुरुवार को दबंगों ने सारी हदें पार कर दीं। एक युवती को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। बचाने आईं बहनों को भी पीटा। आरोपी एक साल से युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। गुरुवार को जब युवती चारा लेने गई तो उसके साथ छेड़छाड़ की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश में जुटी है।
बरनाहल थाना क्षेत्र के एक गांव का ग्राम प्रधान का भाई करीब एक वर्ष पूर्व गांव की ही एक युवती के घर में घुस गया था। आरोप है कि युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी अश्लील फोटो खींच ली थी। तभी से वो लगातार युवती को ब्लैकमेल कर रहा है। करीब एक माह पूर्व से वो युवती के साथ छेड़छाड़ भी करने लगा।
बदनामी के डर से युवती आरोपी की हरकतों को बर्दाश्त करती रही। गुरुवार की दोपहर युवती खेत पर चारा लेने के लिए जा रही थी, तभी प्रधान का भाई वहां आ पहुंचा। उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर भाई के साथ मिलकर युवती को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर पीछे आ रहीं दोनों बहनें जब बचाने के लिए आईं तो दबंगों ने उन्हें भी पीटा।
युवती की हालत गंभीर
ग्रामीण बने रहे तमाशबीन
युवती के साथ छेड़छाड़ के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। करीब आधा घंटा तक दबंगों ने तांडव किया, लेकिन इस दौरान वहां मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन ही बने रहे। दबंगों के खौफ के आगे कोई भी विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। घायल युवती की बहन का कहना है कि दबंग प्रधान का भाई धमकी देता है कि शादी नहीं होने देगा। उसका फोटो इंटरनेट पर वायरल कर देगा। बहन हमेशा डरी हुई रहती थी।