छेड़छाड़ के विरोध पर युवती को पीटकर किया अधमरा, आरोपी ने बचाने आईं बहनों को भी पीटा

मैनपुरी जिले के एक गांव में गुरुवार को दबंगों ने सारी हदें पार कर दीं। एक युवती को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। बचाने आईं बहनों को भी पीटा। आरोपी एक साल से युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। गुरुवार को जब युवती चारा लेने गई तो उसके साथ छेड़छाड़ की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश में जुटी है।


बरनाहल थाना क्षेत्र के एक गांव का ग्राम प्रधान का भाई करीब एक वर्ष पूर्व गांव की ही एक युवती के घर में घुस गया था। आरोप है कि युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी अश्लील फोटो खींच ली थी। तभी से वो लगातार युवती को ब्लैकमेल कर रहा है। करीब एक माह पूर्व से वो युवती के साथ छेड़छाड़ भी करने लगा। 
बदनामी के डर से युवती आरोपी की हरकतों को बर्दाश्त करती रही। गुरुवार की दोपहर युवती खेत पर चारा लेने के लिए जा रही थी, तभी प्रधान का भाई वहां आ पहुंचा। उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर भाई के साथ मिलकर युवती को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर पीछे आ रहीं दोनों बहनें जब बचाने के लिए आईं तो दबंगों ने उन्हें भी पीटा। 



युवती की हालत गंभीर


दबंग करीब आधा घंटा तक युवतियों को पीटते रहे। इस दौरान युवती अचेत होकर गिर गई। इसके बाद आरोपी चले गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं दोनों बहनें भी घायल हैं। उधर, इंस्पेक्टर जेडी सिंह का कहना है कि छेड़छाड़ और मारपीट में अंतर होता है। अभी हम कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।
ग्रामीण बने रहे तमाशबीन 
युवती के साथ छेड़छाड़ के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। करीब आधा घंटा तक दबंगों ने तांडव किया, लेकिन इस दौरान वहां मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन ही बने रहे। दबंगों के खौफ के आगे कोई भी विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। घायल युवती की बहन का कहना है कि दबंग प्रधान का भाई धमकी देता है कि शादी नहीं होने देगा। उसका फोटो इंटरनेट पर वायरल कर देगा। बहन हमेशा डरी हुई रहती थी।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image