भोजपुरी भाषा के विकास हेतु एक दिवसीय सेमीनार

बाराबंकी/लखनऊ । भोजपुरी भाषा के विकास हेतु एक दिवसीय सेमीनार । भोजपुरी भाषा के विकास एवं उसे बढ़ावा देने के लिए राधा कृष्ण सेवा समिति के द्वारा तपस्वी नगर सीतापुर रोड में एक संगोष्ठी  का आयोजन किया गया ।।इस अवसर पर कृषि समृद्ध आयोग के सदस्य एवं लोक भारती के संपर्क प्रमुख श्री कृष्ण चैधरी  ने कहा कि भोजपुरी भाषा बोलने और समझने वालो की बड़ी संख्या है भोजपुरी भाषा लोगो को एक दूसरे से जोड़ने का काम करती है । संविधान की सातवीं अनुसूची में जोड़ने से यह भाषा और अधिक समृद्ध  होगी । संस्था की अध्यक्ष विमला देवी ने कहा कि भोजपुरी भाषा में अपना पैन महसूस होता है इसके विकास में सभी को अपना योगदान देकर उसे समृद्धि बनाने कि आवश्यकता है । कार्यक्रम का संचालन अंजू सैनी तथा अध्यक्षता इंजीनियर अशोक विवेक सिंह ने किया । करीलकाराम में प्रमुख रूप से आदेश शुक्ला,रवि सैनी,अंकित सिंह,मुस्कान सैनी,आशीष पांडेय,श्रावण कुमार,अरविन्द कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के समापन पर सभी को लंच पैक दिए गए । संस्था के सचिव ने आये हुए सभी अतिथियों  का स्वागत किया ।