भाजपा में अहंकार हैं, कांग्रेस में संस्कार, मोदी के अहंकार को कांग्रेस संस्कार से पराजित करेंगी, तनुज पुनिया
बाराबंकी 05 अप्रैल:- भाजपा में अहंकार हैं, कांग्रेस में संस्कार, मोदी के अहंकार को कांग्रेस संस्कार से पराजित करेंगी, जुमलें फेककर झूठे सपने दिखाने से गरीब के पेट की भूख नही मिटती, कांग्रेस पार्टी 6 हजार रू. प्रतिमाह न्यूनतम मासिक आय उपलब्ध कराकर गरीब के पेट की भूख शान्त करेंगी। मोदी राज में तंगहाली में आत्महत्या कर रहे, किसान की कर्ज माफी करके कांग्रेस पार्टी देश के अन्नदाता के घर खुशहाली लायेंगी, देश का नौजवान, किसान, गरीब, खुशहाल रहे इसके लिये आपको 6 मई को अपने बूथ पर निर्णायक लड़ाई लड़कर साम्प्रदायिक ताकतों को पराजित करके कांग्रेस का परचम लहराना होगा।

उक्त बातें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर सेक्टर प्रभारियों के साथ चुनावी रणनीति बनाने के समय दिलाया।

सेक्टर प्रभारियों से मुखातिब होते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि आपको अपने सेक्टर में कांग्रेस पार्टी के विकास बलिदानी इतिहास के साथ प्रवेश करना हैं। साथ 2009 से 2014 तक विकास पुरूष कर्मयोगी सांसद डाॅ.पी.एल.पुनिया के द्वारा कराये गये हैं ऐतिहासिक विकास की जानकारी भी देना हैं। लोकसभा क्षेत्र में 4 हजार गावों का विद्युतीकरण, घाघरा नदी पर 54 किमी. का बंधा, ट्रामा सेन्टर, दिव्यांगो को उपकरण की उपलब्धता, विकास खण्ड हरख के ग्राम जैसाना में टंकी, बरायन में पाॅलीटेक्निक, चार इण्टर कालेज, देवा महादेवां, में आॅडिटोरियम में सांसद निधि से सहायता, मन्दिर मस्जिद, विद्यालयों, अनाथालयों में सौर्य ऊर्जा लगवाना, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के नाम रिकार्ड में दर्ज जमीनों पर चहारदीवारी, हैण्डपम्प लगवाना। यह सब 1 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास के कार्य करवाकर सांसद पुनिया ने विकास का रथ जो चलाया हैं उसी का सारथी बनकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने की शपथ लेकर आपके बीच चुनाव मैंदान में आया हूॅ। आप अपने सेक्टर में मतदाता सूची के साथ निकलकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करें। आवाम आशाभरी निगाहों से आपकी तरफ देख रही हैं। विगत् दो वर्षों से मैंने लगातार क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी हैं और आज भी आवाम के पास पहुंचने की भरसक कोशिश कर रहा हूॅ फिर भी अगर आपको मेरी जरूरत महसूस होती हैं तो मैं वहां हाजिर हूॅ।

जनसम्पर्क अभियान के क्रम में प्रत्याशी की पत्नी श्रीमती श्रद्धा सिंह पुनिया ने विकास खण्ड देवां की न्याय पंचायत टेराकला के ग्राम सालेहनगर उदवतनगर, टेराकला, टेराखुर्द, मिरजानगर, मोहनपुर, दाउदपुर, में व्यापक जनसम्पर्क करके कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

सेक्टर प्रभारियों के साथ चुनावी चर्चा में मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, गौरव वर्मा, सिकन्दर अब्बास रिजवी, अजय रावत, रितेश रावत, गुफरान खान, सौरभ वाल्मीकि, रत्नेश निगम, मण्डिसा साहू, मो. मोहसिन, मो. हसन, कोमल सिंह, विपिन शर्मा, तरूण चावला रमेश यादव, एम.पी.निगम, त्रिभुवन यादव, लल्लन वारसी सहित दर्जनो सेक्टर प्रभारी मौजूद थें। तनुज पुनिया तनुज पुनिया तनुज पुनिया

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image