Lok Sabha Election-2019 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर मंगलवार को मतदान होने जा रहा है। इस चरण के मतदान को कई कारणों से सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है- इस चरण में सबसे अधिक सीटों के लिए वोटिंग होगी। सबसे खास बात यह है कि इस चरण में किसी पार्टी की किस्मत अगर दांव पर है, तो वह है केंद्र की सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी। जिन 117 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं, उनमें 62 लोकसभा सीटें भाजपा के पास हैं।
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, जदयू के प्रमुख रह चुके शरद यादव, शरद पवार की इकलौती बेटी सुप्रिया सुले, गुलबर्गा से कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, उत्तर कन्नड से केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े, भाजपा के टिकट पर येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र, बीजद के पिनाकी मिश्रा, बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा जैसे दिग्गजों के भाग्य का फैसला इस चरण में होना है।
भाजपा के लिए निर्णायक है यह चरण
गुजरात की सभी 26 सीटों पर इस चरण में मतदान हो रहा है और पिछली बार ये सभी सीटें भाजपा की झोली में गई थीं। इसी तरह उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों के लिए वोटिंग होगी, उनमें सात पर भाजपा और तीन पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। इस चरण में कर्नाटक की जिन 14 सीटों के लिए मतदान होने जा रहे हैं, उनमें 11 भाजपा के पास हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़ की जिन सात सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं, उनमें दुर्ग छोड़कर बाकी छह सीटें भाजपा के ही पास हैं। साफ तौर पर यह चरण भाजपा के लिए निर्णायक है।
इन राज्यों में है चुनाव
तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों, केरल की सभी 20 सीटों, गोवा की दोनों सीटों, दादर-नगर हवेली की एक मात्र सीट और दमन दीव की इकलौती सीट के लिए इस चरण में मतदान होगा। इन सबके अलावा, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, जम्मू-कश्मीर की एक, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की पांच सीटों के लिए तीसरे चरण में वोटिंग होगी।
यूपी की इन 10 सीटों पर है वोटिंग
तीसरे चरण में यूपी के मुरादाबाद, संभल, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, आंवला, बदायूं, एटा, मैनपुरी और फीरोजाबाद संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। तीसरे चरण में राज्य के 1.78 करोड़ मतदाता 120 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, जिनमें 14 महिला प्रत्याशी हैं। यह चरण सपा के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि बदायूं, संभल, मैनपुरी, फिरोजाबाद, रामपुर सपा के गढ़ हैं। हालांकि इस चरण में मुलायम सिंह यादव परिवार की किस्मत का भी फैसला होगा, क्योंकि फिरोजाबाद से अपने भतीजे अक्षय यादव के ही खिलाफ शिवपाल यादव आ गए हैं। इससे मुकाबला रुचिकर हो गया है।
यूपी में इन दिग्गजों की किस्मत होगी इवीएम में कैद
इस चरण में यूपी के जिन दिग्गजों की साख दांव पर है, उनमें मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, बरेली से केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार, रामपुर से प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खां और पूर्व सांसद जयाप्रदा, फिरोजाबाद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी शामिल हैं।
गुजरात पर हैं सबकी नजरें
तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है। पिछली बार ये सभी सीटें भाजपा के खाते में गई थीं। खास बात यह है कि यहां की गांधीनगर सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव में उतरे हैं। गुजरात की जंग को रोचक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज प्रचार कार्य में जुटे रहे। भाजपा के लिए गुजरात की सीटें नाक का सवाल है, क्योंकि यह प्रधानमंत्री मोदी का गृह राज्य है।
ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों के लिए भी है मतदान
ओडिशा की छह लोकसभा सीटों के साथ ही वहां की 42 विधानसभा सीटों के लिए भी मंगलवार को वोटिंग होने जा रही है। यहां जिन लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा, वे हैं- भुवनेश्वर, कटक, पुरी, संबलपुर, क्योंझर और ढेंकनाल। तीसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में नवीन पटनायक की पार्टी बीजद के बी महताब, पिनाकी मिश्रा, अरुप पटनायक, भाजपा प्रवक्ता के संबित पात्रा, प्रकाश चंद्र मिश्रा और अपराजिता सारंगी शामिल हैं.
बिहार की इन सीटों पर है कड़ा मुकाबला
तीसरे चरण के बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होंगे। इस चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय सहित कुल 82 प्रत्याशी मैदान में हैं। मधेपुरा से राजद के शरद यादव के खिलाफ निवर्तमान बाहुबली सांसद पप्पू यादव अपनी पार्टी बनाकर खड़े हैं। इसी तरह सुपौल से पप्पू यादव की पत्नी और निवर्तमान सांसद रंजीता रंजन कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। बिहार इलेक्शन वॉच एवं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस चरण में खड़े उम्मीदवारों में 30 फीसद के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं। प्रत्याशियों ने नामांकन के दौरान शपथ पत्र में खुद इसकी जानकारी दी है।