बाराबंकी 09 अप्रैल - भाजपा का 2014 का संकल्प पत्र आवाम के साथ धोखा साबित हुआ और 2019 में संकल्प पत्र भी धोखा साबित होगा। विगत पांच वर्षो में मोदी सरकार ने एक भी अपना वादा पूरा नही किया। जो उसने देश की आवाम से किया था और एक बार फिर जुमलो के सहारे आवाम को धोखा देने की नियत से झूठा संकल्प पत्र लेकर आ गयी है। कांग्रेस पार्टी ने देश की गरीब आवाम से वादा किया है कि उसे 6 हजार रूपये मासिक आमदनी देगी, 1 साल में 32 लाख सरकारी नौकरी बेरोजगारो को देगी, देश के अन्नदाता का कर्जा माफ करेगी, मनरेगा में 100 दिन से बढकर 150 दिन रोजगार की गारन्टी, महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण के वादे के साथ कश्मीर से कन्या कुमारी तक कांग्रेस मजबूती के साथ साम्प्रादायिक ताकतो के साथ संघर्ष कर रही है।
उक्त प्रतिक्रिया अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता/राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज भाजपा के 2019 के चुनाव में संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा करार देते हुये विकास खण्ड निन्दूरा में अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान आवाम के सामने व्यक्त की।
राज्यसभा सांसद पुनिया ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार जो पिछले 5 वर्षो से देश में राज कर रही है उसे अपना संकल्प पत्र जारी करने के पहले उसे यह बात आवाम के सामने कबूल करनी चाहिये थी कि उसने 2014 में देश की आवाम के किया गया एक भी वादा पूरा नही किया उसे बताना चाहिये कि प्रत्येक के खाते में 15 लाख देने के, प्रतिवर्ष दो करोड नौकरी देने के, किसान की आय दुगनी करने के, 100 स्मार्ट सिटी बनाने के उसके वादे का क्या हुआ? देश की आवाम को यह भी बताना चाहिये कि हमने जो नोटबन्दी और जीएसटी का तुगलकी फरमान देश की आवाम पर थोपा था उससे सैकडो लोगो की बैक की लाइन में जाने चली गयी, लडकियो की शादियां टूट गयी, छोटे कुटीर उद्योग बन्द हो गये करोडो लोग मेरे फैसले से बेरोजगार हो गये। मै इस देश के नौजवान, किसान, आवाम का अपराधी हूॅ लेकिन उन्हे अपनी करनी पर पश्चाताप नही है, एक बार फिर वह झूठ का पुलिन्दा लेकर आ गयी है। देश की आवाम अब उनके झूठे वादो मे आने वाली नही है, आवाम भाजपा की विदाई का मन बना चुकी है। 