आग लगने से किसानों की 35 बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक*

बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग*


*अग्निशमन दस्ते ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू*


भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के चन्द्रामऊ मंगा गांव में शनिवार को अग्निदेव ने जमकर तबाही मचाई।बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग से इस गांव में डेढ़ दर्जन से अधिक किसानों की लगभग 35 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।आग लगने की जानकारी मिलते ही किसानों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन सहित अग्निशमन दस्ते को दी।आग लगने की सूचना मिलते पीआरवी की तीन गाड़ी सहित अग्निशमन दस्ते की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से घण्टो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस अग्निकांड में किसानों को लाखों रूपये की चपत लगी है।
चन्द्रामऊ मंगा गांव के पश्चमी छोर पर स्थित सिवान में शनिवार को अपरान्ह बिजली की शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी गेंहू की फसल पर गिरने से उसमे आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।घटना की जानकारी सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां को होने पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व् पुलिस प्रशासन सहित अग्निशमन दस्ते को दी।खेत से आग की लपटें उठती देख ग्रामीण खेत की तरफ दौड़े और आग बुझाने में जुट गये।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो आग का प्रचंड रूप देख ग्रामीणों की हिम्मत जवाब दे गई।उसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के दस्ते व् पीआरवी पुलिस के जवानों ने घण्टों कड़ी मेहनत कर आग को नियंत्रण में किया।इस दौरान चन्द्रामऊ मंगा गांव के मोहम्मद अमीन,शाहिद अली,जाहिद अली,मोहम्मद रियाज,अख्तियारुल निशा,मोहम्मद वैश,मोहम्मद,ईनाम,मोहम्मद कलीम,जलील,मोहम्मद खलील,मोहम्मद उमर,रमजान,अख्तरुल,मोहम्मद जव्वाद,गुलाम सरवर,मोहम्मद हयात,मोहम्मद हनीफ सहित 18 किसानों की लगभग 35 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।आग लगने की सूचना मिलते ही लेखपाल अजय गौतम मौके पर पहुंचे क्षति का आकलन किया।तहसीलदार रुदौली शिवप्रसाद ने बताया कि रिपोर्ट मिलते ही मण्डी समिति से सहायता दिलाई जाएगी


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image